हेमंत सोरेन से युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार ने की मुलाकात
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष रंजन कुमार ने सीएम आवास में मुलाक़ात किया। हेमंत सोरेन के जमानत पर रंजन कुमार ने हर्ष जताते हुए माननीय उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता पराजित नहीं। भाजपा के लाख झूठे आरोपों और साजिशों के बाद भी सत्य की जीत हुई है। रंजन कुमार ने आगे कहा उच्च न्यायालय का फैसला ने भाजपा के मुंह पर कालिख पूतने के जैसा है साथ ही ईडी, सीबीआई, आईटी का दूरूपयोग कर विपक्षी नेताओं को जेल भेजने का साज़िश का पर्दाफाश हैं।
रंजन कुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन के बाहर आने से महागठबंधन में नई उर्जा का संचार हुआ है और आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की चार करोड़ जनता भाजपा को चार सीट पर लाने का काम करेगी।
