आदिवासी रांची
Share Now

खेवटदार जमीन के नाम पर फर्जी आदमी खड़ा कर 560 एकड़ जमीन हड़पने के खिलाफ ग्रामीण हुए आक्रोशित

मुख्यमंत्री, एसडीओ रांची और एयरपोर्ट थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

रांची: राजधानी रांची के चंदाघासी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को पत्र लिखकर 564 एकड़ जमीन पर बसे गांव को बचाने की गुहार लगायी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्राम- चन्दाघासी, थाना- एयरपोर्ट, की पूरे 564 एकड़ जमीन जिसपर गांव बसा हुआ है, को हड़पने के नियत से फर्जी आदमी को खड़ा कर तथा फर्जी दस्तावेज बनाकर 100 साल बाद जमीन पर दावा करने एवं हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। हमलोगों की जमीन मौजा चन्दाघासी में लगभग 200 खाता कायमी बनी हुई है, जिसमें आदिवासी, मुण्डा, लोहरा, तेली, बड़ाईक तथा अन्य जातियों के नाम से खतियान बना हुआ है। रैयत बसा हुआ है एवं गांव भी बसी हुई है। इस जमीन पर खेवटदार का तथाकथित फर्जी व्यक्ति को वंशज बनाकर गांव वालों के कृषि योग्य भूमि एवं एयरपोर्ट के द्वारा अर्जित भूमि को जबरन दखल करने का प्रयास बालाजी अमरूत बिल्डर प्रा० लि० एवं ब्रताती देवघरिया तथा उनके द्वारा लाये गये 50 से 100 गुंडा प्रवृति के लोगों को लाकर कर रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश एवं दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए निवेदन किया है कि इस तरह से तथाकथित फर्जी आदमी को खड़ा कर रैयती एवं सरकारी जमीन को जमीन दलालों द्वारा जबरदस्ती दखल करने का प्रयास करने से रोका जाये। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीओ रांची, एयरपोर्ट थाना को ज्ञापन सौंपा कर कार्रवाई करने की मांग की है। गांव के मुखिया संदीप मुंडा, उप मुखिया तुलसी कच्छप, ग्राम प्रधान मोसो तिर्की, पंचायत समिति सदस्य सरिता कच्छप, वार्ड सदस्य एन लकड़ा, एस कच्छप, अनिता टोप्पो समेत अन्य  ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होती है, तो ग्रामीण उग्र आंदलोन करने का विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *