हेमंत कैबिनेट में जगह पाने को विधायकों की दिल्ली दौड़, सभी वर्गों का रखा जाएगा ख्याल ?

हेमंत कैबिनेट में जगह पाने को विधायकों की दिल्ली दौड़, सभी वर्गों का रखा जाएगा ख्याल ?

जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

28 नवंबर को झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन सीएम पद की शपथ लेंगे. इस नई कैबिनेट में किसे जगह मिलेगी यह तय नहीं हुआ है. इसको लेकर विधायकों की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंचे चुके है तो जेएमएम और राजद नेता रांची में बैठक कर अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

हेमंत कैबिनेट में कांग्रस के चार विधायकों को जगह मिलेगी. इसलिए पार्टी सभी वर्गों का ख्याल रखना चाह रही है. अनुसूचित जाति से दो विधायक राधाकृष्ण किशोर और सुरेश बैठा दोनों में कोई एक मंत्री बन सकते हैं. वही इरफान अंसारी अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बन सकते है. ओबीसी कोटे से ममता देवी या प्रदीप यादव में कोई एक मंत्री बनाया जाएगा. तो सामान्य कोटे से दीपिका पांडेय सिंह और अनूप सिंह तथा आदिवासी कोटे से डॉ. रामेश्वर उरांव, राजेश कच्छप, नमन विक्स कोंगाड़ी दावेदार है.

वहीं राजद कोटे से एक मंत्री बनाए जाएंगे. सुरेश पासवान के मंत्री बनाए जाने की संभावना ज्यादा है.
झामुमो कोटे से दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन फिर मंत्री बन सकते हैं. महिला कोटे से लुईस मरांडी या सविता महतो को मंत्री बनाए जाने की संभावना ज्यादा है. इसके अलावा कई विधायक रेस में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *