आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे ने झारखंड की 6 ट्रेनों को 5 दिन के लिए रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इस दौरान करीब 34 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.
पांच दिनों तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में टाटानगर से हटिया एक्सप्रेस, बिलासपुर एक्सप्रेस, आसनसोल एक्सप्रेस, बरकाकाना पैसेंजर, झारग्राम पुरुलिया मेमु और आसनसोल-टाटानगर मेमु शामिल है सभी ट्रेनें 4 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
वहीं धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, पटना-रांची एक्सप्रेस, रांची से पटना और हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें आद्रा लाइन ब्लॉक के दौरान बदले मार्ग से चलेंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस को बदले मार्ग पर चलने का आदेश है इस दौरान ट्रेनें पुरुलिया नहीं जाएंगी.