हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद आज जेएमएम के कई विधायक हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सांसद जोबा मांझी, विधायक प्रदीप यादव, विधायक लुईस मरांडी, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी एवं विधायक जगत मांझी ने मुलाकात कर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
तो दूसरी ओर हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से आज भवनाथपुर के विधायकअनंत प्रताप देव एवं उनके परिजनों ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।