मांडर विधायक ने दिव्यांगों के बीच बांटी टॉई साइकिल

विशेष
Share Now

मांडर एवं आसपास के ग्रामीणों को न्यायिक सुविधा मिलना अतिप्रशंसनीय : शिल्पी

मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की मांडर में जारी न्यायालय भवन जीर्णोद्धार और रंगाई-पुताई कार्यों का निरीक्षण पहुंची थी उक्त मौके पर उन्होंने कहा है कि मांडर सहित आसपास के चान्हो, ईटकी, लापुंग, बेड़ो, रातू, बुड़मू, ठाकुरगाँव, खेलारी आदि ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी आबादी को ग्राम न्यायालय की सुविधा मिलना इस सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये मील का पत्थर साबित होगा.


श्रीमती तिर्की ने आगे कहा कि कोडरमा के तिलैया के बाद मांडर में राज्य का दूसरा ग्राम न्यायालय खुल रहा है और इसके बाद हमारे ग्रामीण भाई-बहनों को न्याय के लिये शहर का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी.

मांडर विधायक ने दिव्यांगों के बीच बांटी टॉई साइकिल


मांडर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में श्रीमती तिर्की ने दिव्यांगों के बीच टॉई साइकिल वितरित किया जिसे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय विभाग द्वारा प्रदान किया गया है. इस अवसर पर श्रीमती तिर्की ने कहा कि दिव्यांगों में भी ऊर्जा, क्षमता और भरपूर संभावनायें समाहित है जिससे न केवल अपने समाज बल्कि झारखण्ड को भी बेहतर बनाया जा सकता है.

विधायक द्वारा चान्हो प्रखण्ड के चटवल और हुरहुरी में अलग-अलग मुस्लिम कब्रिस्तान की घेराबन्दी कार्य का शिलान्यास किया गया. दोनों समारोह में श्रीमती तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों योजनाओं का क्रियान्वयन अपनी पूरी गुणवत्ता के साथ नियत अवधि में पूरा हो जायेगा.

बाद में श्रीमती तिर्की मांडर प्रखण्ड के कंदरी विद्यालय में आयोजित प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुई जिसमें प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी भाग लिया.

बैठक में श्रीमती तिर्की ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की और कहा कि सरकार का पूरा जोर शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *