रांची: लायन्स क्लब ऑफ रांची प्रभात ने बूटी मोड़ स्थित शाईन फोर्ड स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आई स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। इसमें 70 बच्चों और 15 अभिभावकों के आंखों की जांच की गई। चार बच्चों की आंखों में कुछ दिक्कत पाई गई जिन्हें आगे के उपचार के लिए हाॅस्पिटल आने के लिए कहा गया और हमारे अध्यक्ष लायन रोहित पोद्दार द्वारा उन बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन दिया गया कि इनकी आंखों के उपचार में जो भी खर्च आएगा वो क्लब के द्वारा सहयोग दिया जाएगा। यह कैंप निरामया हाॅस्पिटल कोकर के सहयोग से लगाया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन रोहित पोद्दार, सचिव लायन विजय विजन के अलावा लायन एन. के. पाटोदिया,लायन वरूण भाटिया,लायन सुधीर सिन्हा, लायन पूनम सिन्हा, लायन कोमल पोद्दार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की संयोजक लायन सुनीता भाटिया थीं।
