मंगलवार को ईचागढ़ से झामुमो की विधायक सविता महतो ने नामांकन दिया. उस दौरान सीएम हेमंत सोरेन भी मौके पर मौजूद रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा और आजसू राज्य में कहीं नहीं दिखेगी. उन्होंने आगे कहा आजसू के लोग चूल्हा प्रमुख की बैठक करते हैं हम लोग चू्ल्हा देंगे और रखवाली करेंगे.
बीजेपी द्वारा लगातार झामुमो की पार्टी को परिवारवाद और बंटी-बबली की पार्टी कहा जाता रहा है. इसको लेकर सीएम ने कहा कि उनके जेल जाने के बाद कल्पना ने राजनीति में कदम रखा, और भाजपा के लोग कह रहे हैं कि राज्य को बंटी-बबली की सरकार चला रही है. तो उन्हें बता दूं कि बंटी-बबली की फिल्म सुपर- डूपर हिट रही थी. वैसी ही झारखंड में बंटी-बबली की जोड़ी राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेगी.