सोमवार को CGL परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थी JSSC ऑफिस का घेराव करेंगे. इसको लेकर अभ्यर्थियों की ओर से तैयारी भी कर ली है. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए JSSC ऑफिस को हाई सिक्योरिटी में तब्दील कर दिया गया है.
किसी भी तरह के उपद्रव से निपटने के लिए पुलिस ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन और वज्र वाहन तैनात किए है.2500 जवानों और अधिकारियों को तैनात किया गया है इसके साथ ही ऑफिस जाने वाले रास्ते में दो लेयर की सिक्योरिटी तैनात की गई है. आसपास होने वाले सभी मूवमेंट की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. वहीं रविवार से ही 100 किलोमीटर के दायरे में आवाजाही बंद कर दी गई है.
इसको लेकर छात्रों का कहना है कि वह हर हाल में JSSC कार्यालय का घेराव करेंगे. करीब 50 हजार की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचेंगे और अपना विरोध दर्ज करेंगे.