CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर JSSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. कार्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहे छात्रों को जगह-जगह रोका गया उनपर लाठियां भांजी गई. वहीं प्रदर्शन कर रहे JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बावजूद भी जेएसएससी कार्यालय तक छात्रों का प्रदर्शन जारी है.
वहीं JSSC CGL परीक्षा के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेसन भी आज से शुरू हो गया है. पहले शिफ्ट के जिस अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होना था उनका हो चुका है. दूसरे शिफ्ट के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.