झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) ने दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट से जयराम महतो को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. जिसमें कहा जा रहा था कि जयराम महतो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे हाालंकि दूसरी सीट कौन होगी इसपर सस्पेंश था. दूसरी सीट जारी होने के बाद यह सस्पेंश खत्म हो गया. जयराम ने सिल्ली के अलावा बेरमो से भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
जेएलकेएम ने दस सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित की है। इसमें जयराम बेरमो से भी चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले वह डुमरी से नामांकन कर चुके हैं. शुक्रवार को जारी की गई लिस्ट के अनुसार चंदनकियारी से अर्जुन रजवार, खिजरी से सरिता तिर्की, गोमिया से अमरेश महतो, लिट्टीपाड़ा से मार्क बास्की, सारठ से अजहर अंसारी, जामा से देबिन मुर्मू, मांडू से बिहारी महतो, शिकारीपाड़ा से अविनाश हेंब्रम और रांची से राजकिशोर महतो को उम्मीदवार बनाया गया है.