झारखंड के चंदनकियारी का बेटा अग्निवीर जवान 21 वर्षीय अर्जुन कुमार महतो 22 नवंबर को शहीद हो गए. असम के सिलचर बॉर्डर पर एख मुठभेड़ में अर्जुन शहीद हो गए. शहीद जवान लंकेश्वर महतो के पुत्र थे. शहीद का पार्थिक शरीर गांव पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोग जवान को अंतिम बार देखने पहुंचे. अर्जुन की सिलीगुड़ी में अग्रिवीर 2023 में बहाली हुई थी. पांच भाई-बहनों में वह सबसे छोटे थे.
हेमंत सोरेन ने जताया शोक
हेमंत सोरेन ने भी अर्जुन महतो के शहीद होने पर ट्वीट कर शोक जताया. शहीद के परिजनों को 10 लाख रुपये और उनके आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने का वादा किया. हेमंत सोरेन ने ट्वीट में लिखा है झारखंडी माटी के लाल अग्निवीर अर्जुन महतो जी ने आज देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. हमारे देश क इस वीर सपूत की शहादत को नमन.
सरकार ने 10 लाख और आश्रितों को नौकरी देने का किया ऐलान
झारखंड की अबुआ सरकार उनके परिजनों को विशेष अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये एवं उनके आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकर देगी. मैं ईशा्वर से हर रोज प्रार्थना करता हूं कि सभी झारखंडी सुरक्षित रहें. हमें सुरक्षित रखने हेतु देश के सैनिकों के साथ कंधा से कंधा मिला कर रहे झारखंडियों की सेवा के लिए मैं विशेष रूप से खड़ा हूं.
केंद्र सरकार से विनम्र निवेदन है सभी अग्निवीरों को पूर्ण सैनिक का दर्जा दिया जाए. वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों में भेदभाव तत्काल समाप्त हो.