झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर चार जनवरी को पीएम मोद गढ़वा में बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाषण की शुरूआत भोजपुरी में की. मोदी ने कहा आप कह रहे थे यहां कोई पीएम नहीं आया है. मोदी पहला पीएम है जो यहां आया है. तो मैं कहना चाहूंगा कि जो अच्छा काम होता है वो मेरे नसीब में आता है. यहां के लोगों के प्यार आर्शीवाद पाना नसीब वालों को ही मिलता है.
अबुआ आवस के नाम पर जनता के साथ हुआ है धोखा
इंडी गठबंधन पर हमला होते हुए पीएम ने कहा जेएमएम, काग्रेस-राजद ने आपके साथ अबुआ आवास योजना के नाम पर विश्वासघात किया है. उनसे पूछिए अबुआ आवास योजना का क्या हुआ. किसी को नहीं मिला. जबकि हमने लोकसभा चुनाव के दौरान 3 करोड़ घर बनाने की गारंटी दी थी, चुनाव के बाद हमने उसपर काम भी शुरू कर दिया है. झारखंड में 21 लाख आवास बनाने का भी संकल्प लिया है. यहां के गरीब के पास पक्का घर हो ये भाजपा की गारंटी है.
जुग्गी-झोपडी में रहने वाले को मिलेगा घर
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की जो लोग आपको जुग्गी झोपड़ी-मिट्टी की नजर आए आप उसको कहना कि यहां 23 तारीख के बाद भाजपा सरकार बनने वाली है और उसको कहना मोदी जी आए थे और उन्होंने कहा है अब उसका घर पक्का बन जाएगा. आप मेरे लिए मोदी है सारे कार्यकर्ता मोदी है. आप वादा कर देना मैं पूरा कर दूंगा. साथियों झारखंड के नौजवानों में टैलेंड की कमी नहीं है देश के युवाओं का टैंलेंट झारखंड की बेटियों-बेटे खेल के मैदान में जाकर अपना जज्बा दिखाते हैं. यहा के युवाओं को नए अवसर मिले ये सरकार की जिम्मेदारी होती है. लेकिन गठन ने यहां के युवा के साथ धोखा किया है. 5 साल में नौजवानों के साथ क्या क्या हुआ सबने देखा है. इन लोगों ने नौजवानों के लिए बरोजोगाारी भत्ता का वादा किया था लेकिन किसी को नहीं दिया. आपका वादा तोड़ा एक रुपया भी नहीं दिया. अब उन्हें सजा देने की बारी है. भर्तियों में धांधली पेपर लिक ये तो यहां का उद्योग बन गया है. सिपाही भर्ती के दौरान जेएमएम की लापरवाही के कारण नौजवान की मृत्यू हो गई. भाजपा ने इसे बदलने का संकल्प लिया है. भाजपा की सरकार बनने के बाद तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. हरियाना में तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही 1 महीने में वहां के नौजवान डबल दिवाली मना रहे है. सरकार आते ही बिना खर्ची-पर्ची के 25 हजार लोगों को रोजगार दिया. उनसे किया वादा पूरा किया. झारखंड में भी लाखों नौजवानों के लिए भत्ता देने का वादा किया है. सभी परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करने से पेपर लिक पर लगाम लगेगी. केंद्र सरकार पेपर लिक करने वालों के लिए शख्स सजा देने का कानून बना चुकी है. जिसपर झारखंड में काम किया जाएगा.