प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को छह वंदे भारत की सौगात की है. पीएम मोदी टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को रवाना किया. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 32 लाख अभ्यर्थियों को 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त दी. पीएमएवाई-जी के 46 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबियां भी सौंपी. इसके अलावा पीएम ने मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशीला रखी.
आदिवासियों के लिए चलाई जा रही कई योजना
इस दौरान पीएम ने झारखंडवासियों को करमा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि देश की प्राथमिकता देश का गरीब और आदिवासी है. दलित, वंचित और पिछड़ा समाज, महिला और युवा, किसान है. देश के आदिवासियों के लिए पीएम ने जनमन योजना चलाई जा रही है जिसके माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है जो बहुत पिछड़े है. इसके साथ ही झारखंड को परियोजनाओं के लिए बधाई दी.