खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को चिन्हित करें

चुनाव झारखंड रांची
Share Now


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन सदन से ऑनलाईन मध्यम से समीक्षा बैठक की, बैठक में निर्वाचन कार्य में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर भी शामिल रहे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ अपने क्षेत्र में ठीक से कार्य नहीं करेंगे तो निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।  उन्होंने कहा कि राज्य में जिन जिलों में मतदाता पंजीकरण से जुड़े अधिक आवेदन लंबित है वे इस हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी लंबित आवेदनों की संख्या शून्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने जिलों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराना सुनिश्चित कर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध कराएं साथ ही यदि उनके द्वारा मतदाता सूची से संबंधी कोई त्रुटि  प्रतिवेदित की जा रही हो तो उसे चिन्हित करते हुए उसका निराकरण करें।

श्री कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ एवं  बीएलओ सुपरवाइजर से इस बात का सर्टिफिकेट अवश्य ले लें कि उनके क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र का कोई भी मतदाता पंजीकृत नहीं किया गया है। मतदाता सूची में किसी प्रकार का गलत विलोपन न हुआ हो इसकी पुष्टि हेतु भी सभी बीएलओ से इसका सर्टिफिकेशन अवश्य कर लें।

समीक्षा बैठक में राज्य में चल रहे  इलेक्शन क्विज 2024 प्रतियोगिता परीक्षा के विस्तृत प्रचार हेतु भी निर्देश दिए गए साथ ही कहा गया कि मतदाताओं के बीच ईवीएम संबंधित जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार कर लें। इसके अतरिक्त बैठक में ‘नाम जांचो’ अभियान, एपिक पीडीएफ जेनरेशन, नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन, निर्वाचन संबंधी बकायों के ससमय भुगतान आदि विषयों पर समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *