रांची: पलामू के ऐतिहासिक पलामू किला अब संरक्षित पुरातात्विक धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसके संरक्षण और जीर्णोद्धार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही बेतला क्षेत्र में टाइगर सफारी के निर्माण की भी योजना है, जो पर्यटकों के लिए एक नई और रोमांचक अनुभूति का केंद्र बनेगा।
राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर एवं पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर योजनाओं की रूपरेखा और कार्यों की प्रगति को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इन दोनों योजनाओं को झारखण्ड के ड्रीम प्रोजेक्ट्स के रूप में देखा जा रहा है, जिन्हें वर्ष 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
बैठक में वन एवं पर्यावरण सचिव अबू बकर सिद्दीकी, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक-संस्कृति आसिफ एकराम, झारखण्ड राज्य वन निगम के प्रबंध निदेशक वाईके दास तथा पलामू व्याघ्र परियोजना के निदेशक एसआर नाटेश उपस्थित थे।
