अपने बयानों से झारखंड में अराजकता फैला रहे हेमंता-शिवराज

अपने बयानों से झारखंड में अराजकता फैला रहे हेमंता-शिवराज, JMM पहुंची चुनाव आयोग

झारखंड राजनीति
Share Now

केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री एवं चुनाव सह प्रभारी हिंता विस्वा सरमा लगातार झारखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह झामुमो पर हमलावर है. इससे नाराज राज्य सरकार की ओर से मंत्रिमंडल समन्वय व गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की. उनका कहना है कि बीजेपी नेता झारखंड में उत्तेजित भाषण देकर विभिन्न समुदायों के बीच तनाव बढ़ा रहे हैं. उनके बयान राज्य सरकार के प्रशासन के खिलाफ शत्रुतापूर्ण है वह डीजीपी, एसएसपी, एसपी जैसे शीर्ष अधिकारियों की गतिविधियों पर भी सवाल उठाते हैं.

‘अफसरों के चरित्र का हनन हो रहा’

राज्य सरकार की ओर से चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि दोनों झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं इस दौरान झूठे बयान देकर राज्य में अराजकता फैला रहे हैं राज्य के शीर्ष अफसरों और सरकारी पदाधिकारियों का चरित्र हनन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *