झारखंड विधानसभा में तारीखों का ऐलान हो चुका है. शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बीच ट्वीटर वार भी शुरू हो गई है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है हेमंत सोरेन जी की सरकार ने राज्य की माताओं बहनों को ठगने का काम किया है। हेमंत सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 2000 चूल्हा खर्च देने का झूठा वादा किया, बेटियों की शादी में सोने के सिक्के देने का झूठ बेचा गया, महिला बैंक और महिला थाना के स्थापना का सपना दिखाकर ठगा गया… माताएं बहनें हेमंत जी की हकीकत जान चुकी हैं, इसलिए हेमंत सरकार चुनाव के समय महिला हितैषी बनने का ढोंग रच रही है।
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में स्वीकृति प्रदान कर गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की सभी माताओं बहनों के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। गोगो दीदी योजना से हमारे झारखंड की माताएं बहनें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ प्रदेश की उन्नति में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी।