पीएम आज झारखंड दौरे पर आए है जहां उन्होंने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना की. जमशेदपुर के गोपाल मैदान में उन्होंने बड़ी सभा को संबोधित किया. इस सभा में केंद्र की योजनाओं को गिनवाते हुए पीएम मोदी ने जेएमएम पर जमकर हमला बोला. पीएम ने झारखंड सरकार की योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि सरकार ने सिर्फ योजना निकाली और सब फेल हो गए. युवाओं को नौकरी नहीं तबतक नौकरी भत्ता देने का वादा किया था लेकिन दो महीने में ही योजना बंद हो गई. ऐसी कई योजना निकाली गई और सभी फेल हो गए. इसतरह यहां की सरकार लोगों को सिर्फ ठगने का काम कर रही है.
‘इंडी की जमात षड्यंत्र करन में जुटी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले मैं लोकसभा चुनाव के दौरान आप सभी का आर्शीवाद मांगने झारखंड आया था आप सभी ने हमें आर्शीवाद दिया लेकिन दूसरी तरफ सारा विपक्ष मोदी को हराने के लिए बेचैन हो उठा. पूरी जमात बड़े बड़े षड्यंत्र करने में लग गई. झूठ बनाने की मशीन, देश को बांटने वाली तागते एक साथ मिल गई. लेकिन आपका आर्शीवाद उनसब पर भारी पड़ा. मैं आपके इस प्यार और आर्शीवाद के लिए आपका धन्यवाद करता हू . आज देश के आदिवासी, गरीब, वंचित, युवाओं का आर्शीवाद मुझ पर है. मध्यमवर्ग, गरीब, आदिवासी, युवाओं का भरोसा मोदी पर है और उसे बनाए रखने के लिए मोदी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा.
‘पहली आदिवासी राष्ट्रपति बीजेपी ने दिया’
झारखंड और भाजपा का रिश्ता सिर्फ रजनीति और चुनाव का रिश्ता नही है. यह रिश्ता दिल और अपनेपान का है. झारखंड का सपना भाजपा का अपना सपना है. अलग झारखंड राज्य का सपना भाजपा की सरकार में पूरा हुआ.
आकांक्षी जिला योजना के जरिए झारखंड के पिछड़े जिलों के विकास की चिंता पहली बार भाजपा सरकार ने की. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जन जातियों के लिए गौरव दिवस की शुरुवार भाजपा ने की. मोदी ने आगे कहा, कैसे देश में दशकों तक आदिवासी युवाओ को शिक्षा व्यवस्था से दूर रखा गया, लेकिन भाजपा की सरकार ने आदिवासी बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की चिंता की. 400 से ज्यादा एकलव्य आदिवासी स्कूल बनवाएं. आदिवासी समाज से एक महिला को देश की राष्ट्रपति बनाया.