गढ़वा के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव अपने समर्थकों के साथ केतार मंदिर पूजा करने जा रहे थे रास्ते में ही विधायक के काफिले की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिनमें तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है. हादसा भवनाथपुर वन डिपो के पास का है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विधायक का काफिला का काफिला जा रहा था इसी दौरान एक और गाड़ी काफिले के बीचे में घुसी. तभी पीछे वाली गाड़ी ने ब्रेक मारा और एक-एक कर पांच गाड़ियां आपस में टकरा गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफिले के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान यातायात बाधित रही.