रांची: मदरसा शिक्षक महासंघ झारखंड रांची की एक अहम बैठक मौलाना मुस्तफा कासमी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में महासंघ से जुड़े सभी लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से मदरसा शिक्षक महासंघ कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष मौलाना मुस्तफा कासमी, महासचिव मोहम्मद मकसूद आलम चतरा, उपाध्यक्ष मास्टर मुख्तार गिरिडीह, उप सचिव हाफिज शाहिद पलामू, कोषाध्यक्ष मास्टर नसीम पलामू, और मीडिया प्रभारी हाफिज शहीद पलामू को बनाया गया।
इसके साथ है सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मदरसा संस्कृत में 2024-25 के फार्म न भरने का बैकऑट कर दिया है। और इसकी सूचना शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को दिया गया है। इस पर शक्ति से अमल किया जाए। साथ ही निर्णय लिया गया के झारखंड सरकार से 47 मदरसा और 37 संस्कृत विद्यालय की मांग 2016 से चला आ रहा है कि मदरसा नियमावली 1980 के मुताबिक अनुदान तनख्वाह मद में दिया जाए। मदरसा संगठन की मांग आज भी वही है। 47 मदारिस को सरकार अनुदान तनख्वाह मद में देकर हमारी मांग पूरी करें।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया के 1980 नियमावली की लड़ाई हम खुद लड़ेंगे। किसी दूसरे संगठन से किसी भी तरह का सहारा नहीं लेंगे और अपनी मांग को मनवाने के लिए दूसरे संगठन के बैनर का भी इस्तेमाल नहीं करेंगे। दूसरे संगठनों को भी मदरसा का लेवल और बैनर का इस्तेमाल करने नहीं देंगे। इस मौके पर हाफिज शमीम, हाफिज साजिदुल्लाह, मौलाना सेराज, मास्टर इश्तियाक व अन्य लोग मौजूद थे।