फैशन प्वाइंट वेडिंग डायरी एग्जीबिशन एक और दो अप्रैल को

रांची शोज़
Share Now

नेशनल इंटरनेशनल डिजाइनर भी रांची वासियों के लिए लेकर आ रहे हैं अपने लेटेस्ट कलेक्शन


रांची : फैशन प्वाइंट वेडिंग डायरी एग्जिबिशन 1 और 2 अप्रैल को कैपिटल हिल में लगाया जा रहा है । इस बार फैशन प्वाइंट के इस इवेंट में आपको लैक्मे फैशन वीक के बड़े डिजाइनर भी  भाग लेते दिखेंगे जो अपनी लेटेस्ट कलेक्शन को लेकर रांची वासियों के लिए मौजूद रहेंगे। इस फैशन पॉइंट एग्जीबिशन में कई बड़ी डिजाइनर अपने नई कलेक्शन का लांचिंग भी करेंगे । लैक्मे  फैशन वीक के इंटरनेशनल एवं बॉलीवुड डिजाइनर अभी सिंह भी मौजूद रहेंगे । कोलकाता के मशहूर फैशन डिजाइनर अभिषेक राय एवं चैतन्य शर्मा के हैंडलूम साड़ियों के बेहतरीन कलेक्शन की लांचिंग के साथ इसका प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

वही शांति निकेतन के कार्तिक मना के बुटीक प्रिंट के एक्सक्लूसिव कलेक्शन प्योर कॉटन सिल्क में लेडिस और मेंस वेयर के जैकेट, क्रॉप टॉप और एक्सक्लूसिव साड़ियां लेकर आ रही है  इस बार मुंबई ,दिल्ली ,कोलकाता, मुंबई बेंगलुरु जैसे मेट्रो सिटीज के साथ-साथ लखनऊ ,बनारस ,जयपुर, पंजाब के लेटेस्ट फैशन ट्रेड के कलेक्शन भी देखने को मिलेंगे जो खास कर रांची वासियों के लिए डिजाइन किए गए हैं ।

वहीं रियल इनविटेशन और फैशन ज्वेलरी की भी भरमार होगी जिसमें  सराफ ज्वेलरी के रियल ज्वेलरी के खास कलेक्शन आपके लिए फैशन पॉइंट में मौजूद रहेगा। इस बार फैशन पॉइंट की खास बात यह है कि यहां पेश किया जा रहे तमाम कलेक्शन पूरी तरह से पूरे हैंडमेड एवं हैंडलूम पर फोकस्ड है।  यूनिक और एक्सक्लूसिव पीस ही यहां मौजूद रहेंगे।  शो में ओरिजिनल मटेरियल हैंड वर्क के कारीगरी भी देखने को मिलेगी।  स्प्रिंग समर वेयर के साथ-साथ वेडिंग और कस्टमाइज कलेक्शन के लेटेस्ट रेंज भी मौजूद होंगे।

डिजाइनर दीक्षा की कस्टमाइज्ड ड्रेस की सुविधा भी लोगों को मिलेगी।  शो में आने वाले फेस्टिवल ईद, गैंगोर, बैसाखी एवं वेडिंग सीजन को देखते हुए फेस्टिवल कलेक्शन उपलब्ध कराए जगह हैं। फैशन प्वाइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल  ने कहा कि एग्जिबिशन बिल्कुल अलग अंदाज का है एडमिशन मे बड़े-बड़े डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन रांची में लॉन्च किया जा रहे हैं ।

एग्जीबिशन में प्रतिदिन विजिटर के लिए लकी ड्रॉ किया जाएगा, जिसमें विजिटर को चांदी के सिक्के उपहार के रूप में दिए जाएंगे। एक अप्रैल को दोपहर दो बजे से पहले आने वाले विजिटर की एंट्री फ्री होगी। बाद में आने वालों की एंट्री फीस 20 रखी गई है । इस मौके पर  लायंस क्लब और फैशन प्वाइंट के सहयोग से मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैशन पॉइंट की डायरेक्टर रीना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल और पल्लवी शेखर मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *