संगठित परिवार, समाज और संस्था कभी असफल नहीं होते: अरुण साहू
रांची: झारखंड प्रदेश तेली समाज के अध्यक्ष अरुण साहू ने धनबाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार ढुलु महतो को टिकट देने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ढुलु महतो धनबाद लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के ओजस्वी नेता, कुशल संगठनकर्ता, प्रखर वक्ता, सरल व मृदुभाषी,सौम्य व्यक्तित्व के धनी, युवाओं के प्रेरणास्रोत, बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गार्जियन स्वरूप आदरणीय ढुलू महतो को धनबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर झारखंड प्रदेश तेली समाज की ओर से बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते है।
श्री साहू ने इंडी एलायंस से भी आग्रह किया है कि वे भी तेली समाज से प्रतिनिधियों को लोकसभा में उम्मीदवार घोषित करें।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों अरुण साहू ने अपने समाज के प्रतिनिधियों के संग एक प्रेस वार्ता कर राजनीतिक पार्टियों से यह मांग किया था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024में तेली जाति के नेताओं को टिकट दिया जाय। झारखंड प्रदेश में तेली समाज की जनसंख्या 18% है। किंतु 24 वर्ष के झारखंड में अब तक इतनी बड़ी आबादी को राजनीतिक भागीदारी में उपेक्षित रखा गया। अगर इस बार भी इस समाज को उपेक्षित किया गया तो इसका परिणाम कई सीटों पर हार का सामना कर भुगतान पड़ेगा।
जिसका परिणाम यह है कि एनडीए ने समाज के प्रखर नेता, अगुआ, टाइगर ढुलु महतो को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। इंडिया गठबंधन से भी यही अपेक्षा झारखंड प्रदेश तेली समाज रखता है। अन्यथा हम आज भी अपनी बातों पर अटल हैं।