लातेहार में देर रात अपराधियों ने कोयला लदे दो हाइवा में आग लगा दी. जिससे हाइवा पूरी तरह जल कर खाक हो गई. इस दौरान अपराधियों ने हाइवा चालक की जमकर पिटाई कर दी. उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाही रेवले कोल साइडिंग के पास की है.
हाइवा चालक साबिर अंसारी ने बताया कि सदर प्रखंड लातेहार के तुबेद से कोयला लेकर वो कुसमाही साइडिंग आ रहा था इसी दौरान चार अपराधी पहुंचे औऱ उसके वाहन को रोक दिया.उनके मोबाइल छीन लिया और गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस दौरान साबिर अंसारी को वहां से भगा दिया और दूसरे हाइवा ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसके भी हाइवा में आग लगा दी. घटना की जानकारी मिलने पर बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की.