निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने जंनसंपर्क अभियान जोरशोर से
बेरमो: गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह का जंनसंपर्क अभियान जोरशोर से चल रहा है। उमस भरी गर्मी में डॉ उषा सिंह का तुफानी चुनावी दौरा तेजी से चल रहा है। मतदाताओं तक प्रत्याशी और कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं और अपनी बातों को रख रहे हैं। शुक्रवार को गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र में सैकड़ो रैयतों, विस्थापितों ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह को जन समर्थन देने को लेकर आगे आई। उषा सिंह ने उन सभी को भरोसा दिलाया कि रैयतो, विस्थापितों की समस्या कई सालों से चलती आ रही है, लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं निकाला जा सका है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों का रवैया भी उदासीन है। विस्थापितों को तो न तो आज तक रोजगार मिला, न ही मुआवजा और पुनर्वास। विस्थापितों को हक और अधिकार लेने के लिए संघर्ष मंजूर है। एक सांसद के रूप में इनकी आवाज को सदन में रखूंगी और इनका हक भी दिलाउंगी।
वकीलों से मांगा सहयोग और समर्थन
डॉ उषा सिंह ने गिरिडीह बार एसोसिएशन कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने एसोसिएशन के सदयों से समर्थन और सहयोग मांगा। प्रत्याशी ने अपने एजेंडे को उनके समक्ष रखा और उनकी परेशानियों को भी जाना। एसोसिएशन के सदस्यों ने भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया। वहीं, गिरिडीह के चुनावी दौरा के दौरान डुमरी चौक पर कार्यकर्ताओं ने डॉ उषा सिंह का भव्य स्वागत माला व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थन में नारे लगाये। इस अवसर पर सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडे, मिथुन चंद्रवंशी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
