झारखंड के देवघर में एक ट्यूशन टीचर का शव उसके घर में फंदे से झुलता मिला. मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वहीं महिला के पैतृक घर सीमावर्ती बिहार के मुंगेर जिला के कल्याणपुर गांव निवासी सास व ससुर को सूचना दी. सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.मृतका की पहचान 32 वर्षीया रीता देवी के रूप में हुई है. महिला अपने 11 वर्षीय बच्चे के साथ देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खपरोडीह गांव में किराए के मकान में रहकर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. पति मुंबई में टोटो चलाता है.
बताया जा रहा है महिला को जमीन लेनी थी. इस सीलसीले में वह गांव के एक युवक के संपर्क में थी. युवक ने जमीन के नाम पर महिला से 7 लाख रुपये लिए थे उसके बाद युवक ने उसे कई जगह जमीन दिखाई, पसंद होने के बाद भी उसे जमीन नहीं दी गयी. जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी. महिला के ससुराल वाले उसे ताना देने लगे. महिला जब युवक से पैसे की मांग करती तो उसके साथ गाली-ग्लौज करता. मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने कहा था कि वह पैसे मांगने जा रही है. जिसके बाद वह युवक के घर गई उसके बाद उसका फोन बंद हो गया. सुसराल वालों का कहना है कि युवक ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या लगे.