झारखंड में साइबर क्राइम का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है सोमवार को देवघर के नगर थाना क्षेत्र के बंपास टाउन मोहल्ला निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी संतोष प्रसाद केसरी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. पीड़ित का कहना है कि खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक व्यक्ति ने 8 लाख रुपये ठग लिए.
पीड़ित का कहना है कि 9 नवम्बर को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए उनकी अकाउंट डिटेल्स की मांग की. इस व्यक्ति ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह किसी बड़ी जांच का हिस्सा हैं और उनके अकाउंट का विवरण लेना जरूरी है. इस दौरान, आरोपी ने संतोष प्रसाद से उनका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और अन्य निजी जानकारी भी ले ली.जब उन्होंने अकाउंट डिटेल्स देने से मना किया, तो सीबीआई अधिकारी ने उन्हें डराने के लिए एक व्हाट्सएप नोटिस भेजा, जिसमें दावा किया गया कि संतोष के अकाउंट से 6 मिलियन डॉलर का अवैध ट्रांजैक्शन हुआ है और उनके खिलाफ मामला दर्ज होने वाला है. अगर उन्होंने निर्धारित राशि नहीं दी तो उन्हें कानूनी समस्या का सामना करना पड़ेगा. जिसके बाद वह डर गए और 6 लाख ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद 24 नवंबर को दूबारा कॉल आया और 2 लाख की मांग की गई. जो उन्होंने ट्रांसफर कर दिया.