कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कुल 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी है. इस लिस्ट के मुताबिक, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव को लोहरदगा से टिकट दिया गया है तो अजय कुमार जमशेदपुर (पूर्व) से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए नई दिल्ली में बैठक की. अन्य उम्मीदवारों में शिप्ली नेहा तिर्की को मांडर (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। वह इस सीट से मौजूदा विधायक हैं. नेहा के पिता बंधु तिर्की झारखंड के लिए कांग्रेस घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष हैं.
