रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सप्तगिरी शंकर ओलाका एवं डॉ श्री वेला प्रसाद को झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर को सहयोग करने हेतु सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने नवनियुक्त प्रभारी को बधाई देते हुए उम्मीद जताया कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में झारखंड में सांगठनिक गतिविधियां तेज और मजबूत होगी तथा आने वाले समय में नई सरकार के गठन में अहम भूमिका उनके निर्देशन का होगा।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक दल नेता पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, कालीचरण मुंडा, रविंद्र सिंह, राकेश सिन्हा, जयशंकर पाठक, सतीश पाल मुंजनी, सोनल शांति मानस सिन्हा, कमल ठाकुर सहित अनेक लोग शामिल हैं।