आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बीजेपी विधायकों से मिलने सदन पहुंचे. जहां विधायकों ने सीएम की बात नहीं मानी.विधानसभा से बाहर निकलकर मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि इसपर कल बात करेंगे. बता दें कि बीजेपी के विधायकों ने आज ये फैसला ले लिया है कि जब तक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं और अनुबंध कर्मियों के मुद्दे और अपने घोषणापत्र में किये गये सारे वादे पर सदन में स्पष्ट जवाब नहीं देंगे तब तक बीजेपी के विधायकों का कदम सदन के बाहर नहीं जाएगा. बता दें कि सदन के अंदर लाइट-एसी सब बंद कर दिया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब सदन स्थगित होने के बाद भी विपक्ष सदन में हो.
