सीएम हेमंत सोरेन ने किया निर्माणधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण

सीएम हेमंत सोरेन ने किया निर्माणधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण

राजनीति
Share Now

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मेकॉन चौक से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मेकॉन चौक (वन भवन के नजदीक) से सिरमटोली चौक रांची तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मौके पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण कार्य से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। nफ्लाईओवर निरीक्षण के उपरांत मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण से संबंधित दिशा-निर्देश राज्य सरकार द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं, और उसी दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी कार्य चल रहे हैं। आज मैं यही देखने पहुंचा हूं कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य में कितनी प्रगति हुई है। ससमय कार्य पूरा हो यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *