हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश ने कहर ढाया है. प्रदेश भर में बीती रात को भारी बारिश हुई और कई इलाकों में बादल फटने की सूचना है. कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति व चंबा जिले में बादल फटे हैं. छह जगह बादल फटने से भारी तबाही मची है. प्रदेश में 50 लोग लापता हो गए हैं. अभी तक पांच शव बरामद हो चुके हैं. 47 घर, 10 दुकानें, 7 पुल, तीन स्कूल, एक डिस्पेंसरी, बस अड्डा, 18 वाहन, दो बिजली प्रोजेक्ट और एक बांध बह गया है. मंडी जिले में 35 लोग सुरक्षित बचाए गए हैं. बादल फटने की घटना के बाद मंडी के पधर के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान आज बंद कर दिए गए हैं. डीसी ने आदेश जारी किए हैं. कुल्लू में भी सभी शिक्षण संस्थान 2 अगस्त के लिए बंद कर दिए गए हैं.
