झारखंड के लोग क्यों बीजेपी को चुने?, चंपाई ने जारी की लंबी लिस्ट

झारखंड के लोग क्यों बीजेपी को चुने?, चंपाई ने जारी की लंबी लिस्ट

जन सभा विशेष झारखंड
Share Now

झारखंड में विधानसभा चुनाव आखिरी चरण में है. 20 को आखिरी चरण का मतदान होगा और 23 नवंबर को रिजल्ट आ जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार का शोर तो थम गया है लेकिन पार्टियों में ट्वीटर वार शुरू हो गया है. सीएम हेमंत सोरेन जहां अपनी योजनाओं को गिनवा रहे हैं और घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए उस वादे को पूरा करने का वादा कर रही है तो दूसरी ओर बीजेपी नेता लगातार हेमंत पर हमलावरा है सिपाही भर्ती मौत मामला हो गया संथाल में घुसपैठी का मुद्दा दोनों जोर शोर से उठाई जा रही है. इस दौरान चंपाई सोरेन ने भी एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि झारखंडी युवा क्यों एनडीए को वोट दें.

झारखंड कर रहा है वोट :

  • युवाओं के रोजगार के लिए
  • शिक्षा/ स्वास्थ्य के अधिकार के लिए
  • गरीब परिवारों को पक्के मकान के लिए
  • मात्र ₹500 में एलपीजी सिलेंडर के लिए
  • मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए
  • बहु-बेटियों की अस्मत/ स्वाभिमान के लिए
  • आदिवासी अस्मिता एवं सम्मान के लिए
  • पेसा कानून लागू करवाने के लिए
  • भ्रष्ट्र व्यवस्था में परिवर्तन के लिए
  • 25,000 किमी सड़क निर्माण के लिए
  • बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने के लिए
  • घुसपैठियों द्वारा छीनी जमीन वापस लेने के लिए
  • महिलाओं के नाम ₹1 में घर/ जमीन की रेजिस्ट्री के लिए
  • गोगो दीदी योजना द्वारा महिलाओं को ₹2100 के मासिक सहयोग के लिए
  • हर जरूरतमंद परिवार की बिटिया को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा के लिए
  • बुजुर्गों, विधवा बहनों एवं दिव्यांग साथियों की पेंशन को ₹2500 करने के लिए
  • हर झारखंडी के स्वाभिमान के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *