रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क के नाम पर नियमित रूप से की जा रही अनियमितताओं की सूचना प्राप्ति पर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने एयरपोर्ट निदेशक को पत्राचार कर, कार्रवाई की मांग की। चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि प्रबंधन के हस्तक्षेप से स्थितियों में कुछ सुधार हुआ था किंतु फिर से यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें और मनमाना वसूली जैसी खबरें मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठकों में भी पार्किंग स्थल पर होनेवाले विवाद के समाधान हेतु निर्देशित किया गया है किंतु अभी भी ठेकेदार/संबंधित एजेंसी द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घटित होना चिंतनीय है तथा इसकी त्वरित समीक्षा आवश्यक है।
यह आग्रह किया गया कि एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा मामले की समीक्षा करते हुए संबंधित ठेकेदार को जरूरी निर्देश दिये जायें ताकि एयरपोर्ट स्थल पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। यह भी सुझाया गया कि पार्किंग स्थल के पास निर्धारित पार्किंग शुल्क और अवधि का उल्लेख करते हुए साइनेज बोर्ड का अधिष्ठापन किया जाय। इससे यात्रियों से होनेवाली मनमाना वसूली पर नियंत्रण बनाया जा सकेगा।
–
