CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने की पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने की पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी घायल

राजनीति
Share Now

जेएसएससी की ओर से आयोजित CGLपरीक्षा रद्द करने की लगातार मांग की जा रही है. इसको लेकर सोमवार को अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के पास धरना दिया. जब उनकी बात नहीं सुनी गई तो आरोप है कि उन्होंने देर शाम पत्थरबाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

अभ्यर्थियों परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं उनका कहना है कि अगर हम गलत है तो हमपर कानूनी कार्रवाई की जाए. लेकिन मामले की जांच होनी चाहिए. अभ्यर्थी का कहना है कि जबतक परीक्षा रद्द नहीं होती है तबतक आंदोलन करेंगे. जिसको लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना दे रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपराधियों की तरह नोटिस दिया जा रहा है. हमने सभी साक्ष्य चार दिन पहले ही दे दिए। एक सीडी और एक पेन ड्राइव दिया। सीडी को ब्लैंक बताया जा रहा है। पेन ड्राइव के बारे में क्यों नहीं कहा जा रहा है। टेक्निकल एरर हो सकता है, लेकिन ब्लैंक नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *