झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का आज प्रचार-प्रसार थम जाएगा. उसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन कर सकेंगे. इसको लेकर राज्य में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. नेताओं के तेवर तल्ख हो गए हैं. ऐसे में आज योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता खड़गे झारखंड दौरे पर आए है. योगी आदित्यनाथ झारखंड में चार सभा को संबोधित करेंगे.
योगी आदित्यनाथ भवनाथपुर में भाजपा सीटिंग विधायक भानु प्रताप शाही के लिए रैली करेंगे. दूसरी सभा हुसैनाबाद में करेंगे. जहां वह कमलेश सिंह के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. तीसरी सभा पांकी में करेंगे. और आखिरी सभा डाल्टेनगंज विधानसभा में होगी. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे भी आज दो सभाएं करेंगे. पलामू के छत्तरपुर में सभा करेंगे उसके बाद पांकी में भी बड़ी सभा का संबोधित करेंगे.