मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर रोक लगाने के लिए सिमडेगा निवासी विष्णु साहू ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने सरकार पर झारखंडियों को लुभाने का आरोप लगाय है उनका कहना है कि चुनाव आ रहा है इसलिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना चला रही है. उनका कहना है कि सरकार जनता के टैक्स से चलती है जनता से मिले पैसों को कल्याणकारी योजनाओं में लगाना होता है लेकिन सरकार इसे जनता को लुभाने के लिए लगा रही है.
‘बहनों की भलाई नहीं चाहती बीजेपी‘
योजना के खिलाफ दायर पीआईएल पर झामुमो की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. झामुमो ने इशारों में ही बीजेपी पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को रोकने का आरोप लगाया है. झामुमो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा है कि आखिर बीजेपी बहनों की भलाई क्यों नहीं चाहती. आखिर उन्हें इस योजना से तकलीफ क्यों है.
मुझसे तकलीफ औऱ खीज समझ में आती है लेकिन झारखंडियों के हितों पर लगातार कुठाराघात चिंतनीय है. लेकिन हम कभी उनकी मंशा सफल नहीं होने देंगे. झामुमो की ओर से कहा गया है कि वह अपनी पूरी शक्ति लगाकर झूठ फैलाकर सारे प्रपंच रचकर हेमंत सोरेन और मंईयां योजना को नहीं रोक पाई तो अब लटकाओ भटकाओ और फंसाओ की नीति के तहत योजना रद्द करवाने में लग गई है.
‘हेमंत ने दायर करवाया है पीआईएल‘
वहीं हेमंत के आरोपों पर बीजेपी भी हमलावर रही है. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने हाईकोर्ट में दायर पीआईएल को हेमंत सोरेन की साजिश बताई है. मरांडी का कहना है कि भाजपा पर आरोप लगाया जा सके इसलिए हेमंत सरकार के कहने पर कोर्ट में पीआईएल दायर किया गया है. ताकि भाजपा को घेरा जा सके.