भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने खिजरी विधानसभा के लिए भरा पर्चा

भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने खिजरी विधानसभा के लिए भरा पर्चा

झारखंड
Share Now

रांची: भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अजय कच्छप ने शनिवार को खिजरी विधानसभा के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री कच्छप सुबह अपने समर्थकों के संग नामांकन सह आशीर्वाद रैली निकाला। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल हुए। इस दौरान अजय कच्छप ने खिचड़ी विधानसभा के मतदाताओं से वोट करने का आग्रह किया और भरी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।

नामांकन से पूर्व उन्होंने मां और पिताजी के पत्थलगड़ी स्थल पर जाकर उन्हें नमन किया। उसके बाद सीठियो सरना स्थल में पूजा कर जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद बड़े जुलूस के रूप में बाइक रैली निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम पहुंची। जहां सैकड़ो के संख्या में समर्थक मौजूद थे। इसके बाद अजय कश्यप ने अपना पर्चा रांची समाहरणालय में दाखिल किया। हालांकि शनिवार को अवकाश होने के कारण उनका नामांकन पत्र रख लिया गया है। पर्चा दाखिल करने के बाद अजय कच्छप ने अपने समर्थको के साथ बाइक रैली की और नामकुम में एक सभा भी की। मौके पर उन्होंने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन सभा में खिजरी की पावन धरा पर माय, बहन, दीदी, चाची, काका, दोस्त इत्यादि देवतुल्य जनता-जनार्दन का उमड़ा यह विराट जनसैलाब 20 नवंबर को खिजरी के हर बूथ पर भारत आदिवासी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का प्रतिबिंब है। खिजरी की देवतुल्य जनता इस बार बदलाव के मूड में है। अपना बेटा, अपना अजय को विधायक बना कर सदन में भेजने के का काम करें। खिजरी विधानसभा के विकास, समृद्धि और खुशहाली के लिए मत करें। इस बार खिजरी विधानसभा में बदलाव की हवा चल रही है। यहां की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही है और विकल्प के तौर पर भारत आदिवासी पार्टी की ओर देख रही है। सभी पार्टियों ने खिजरी विधानसभा के जनता को ठेंगा ही दिखाया है। धरातल पर अभी भी कई चीज नहीं उतरी है। विकास की जो लकीर खींचनी चाहिए वह अभी अधूरी है। इस काम को भारत आदिवासी पार्टी करेगी। इस बार खिजरी की जनता निराश नहीं होगी।

श्री कच्छप ने कहा कि खिजरी वासियों आपका बेटा, आपका भाई, आपका भतीजा का यह वादा है। आपके आशीर्वाद व अटूट समर्थन का कर्ज, मैं खिजरी विधानसभा को मॉडल विधानसभा बनाकर, आपको हक़ दिलाने का काम करूंगा। आपके इस साथ के लिए खिजरी का चौमुखी विकास कर सुद समेत पाई पाई कर्ज चुकाऊंगा।

आदिवासी पार्टी खिजरी क्षेत्र का विकास करेगी: प्रेमशाही मुंडा

भारत आदिवासी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी पार्टी खिजरी क्षेत्र का विकास करेगी। खिचड़ी विधानसभा में अभी कई समस्याएं हैं जिसका निदान नहीं हो पाया है। अजय कच्छप को भारी मतों से विजयी बनाकर उन्हें सेवा करने का मौका दे।

नामांकन शह आशीर्वाद रैली में भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य बबिता कच्छप, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लिंडा, महिला प्रदेश अध्यक्ष कुंदरशी मुंडा, सेलिना लकड़ा महिला उपाध्यक्ष, रोज नीलू कच्छप, बाहा लिंडा, सुमन लोहरा, संगीता तिग्गा, अमर उरांव इत्यादि हजारों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *