रांची: झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, झारखण्ड में अगले 13 मई को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव समाप्त होने के तत्काल बाद उड़ीसा के सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सघन प्रचार अभियान में शामिल होंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उड़ीसा, तमिलनाडु एवं पुडूचेरी प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने श्री तिर्की को एक पत्र भेजकर उनसे अनुरोध किया है कि अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वे अपनी विशेषज्ञता तथा आदिवासी मुद्दों पर अपनी पकड़ एवं ऐसे क्षेत्रों के में काम करने के अपने अनुभव के आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सघन प्रचार में शामिल हों.
डॉ. कुमार ने कहा कि उनकी सहभागिता से न केवल कांग्रेस प्रत्याशी की जमीनी स्थिति मजबूत होगी बल्कि कांग्रेस की विचारधारा एवं आमजन विशेष रूप से आदिवासियों, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के प्रति कांग्रेस के समर्पण को लोगों को बताने में सुविधा होगी. इस पत्र की प्रतिलिपि कांग्रेस के महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष शरत पटनायक को भी भेजी गयी है.