झारखंड में एक युवक को पत्नी को फोन पर तलाक देना महंगा पड़ गया. तालाक से नाराज पत्नी ने पति को घर बुलाकर पति की गला रेत दी. हालांकि उसकी मौत नहीं हुई. युवक का इलाज दुमका के पीजेएमसीएच में चल रहा है. इस मामले में युवक के ससुराल वालों का कहना है कि उसने खुद अपनी जान लेने की कोशिश की है.
शादी के बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे
मामला को लेकर अनवर की पत्नी का कहना है कि मुर्गी मोड़ के अनवर राजा का निकाह 2017 में तब्बसुम नूरी से हुआ था. शादी के बाद दोनों के बीच अनबन शुरू हो गया, तीन महिने पहले युवक ने पत्नी को फोन पर तलाक दे दिया. जिसके बाद नूरी अपने मां-बाप के साथ रहने लगी. तलाक के तीन महीने बाद अनवर पत्नी के घर पहुंचा वह दूबारा उससे निकाह करना चाहता था जब नूरी ने शादी करने और उसके साथ जाने से इंकार किया तो गुस्से में उसने खुद चाकू से गला रेत लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पत्नी ने कॉल कर पति को घर बुलाया था
इसस मामले में पीड़िता की बहन का कहना है कि अनवर दो दिन से बीमार था. शुक्रवार को अनवर को पत्नी नूरी ने फोन कर बुलाया था जहां उसने मजाक में अनवर को आंख बंद करने कहा. अनवर ने जैसे आंखें बंद की नूर ने चाकू से गला रेत दिया. किसी तरह अनवर वहां से निकला और परिजनों को कॉल किया. जिसके परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए अस्पतला पहुंचाया. इधर मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.