रोटरी रांची का होली धमाल सेलिब्रेशन, इत्र-गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई
रांची: सेलिब्रेशन परिसर में रोटरी रांची द्वारा रंगारंग होली महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों और महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को होलियाना बना दिया गया। सभी ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए जीवन में भाईचारगी के मूल्यों के साथ जीने का संदेश दिया।
क्लब के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने कहा कि होली समाज में सतरंगी समरसता का त्योहार है। जहां सभी लोग हिदू, मुस्लिम, सिख, इसाई मिलकर हिदुस्तान की साझी विरासत को आगे बढ़ाते हैं। होली ऐसा त्योहार है, जो वर्ग और जाति के भेद को भुला देता है। गिले-शिकवे भूलकर लोग एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। मन का मैल सदैव के लिए साफ हो जाता है।
क्लब की सचिव ख्याति मुंजाल ने कहा कि होली खुशियों और रंगों का त्योहार है। हम सभी को मिलजुल कर हर त्योहार मनाना चाहिए। प्रत्येक त्योहार सामाजिक ताने-बाने को मजबूती प्रदान करता है।
इससे पूर्व होली महोत्सव में दीपक श्रेष्ठ एवं उनकी टीम ने “होली के दिन दिन खिल जाते हैं “…. गीत के साथ महोत्सव की शुरुआत की।
महोत्सव में “होलिया में उड़े रे गुलाल”…,”अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना”…, “होली आई रे कन्हाई”….,”आज न छोड़ेंगे बस हमजोली खेलेंगे हम होली”….,”होली खेलत नंदलाल”…., “होरी खेरे रघुबीरा अवध में”….,”नीले पीले हरे गुलाबी रंग भरके मारो पिचकारी”….आदि गीतों की प्रस्तुति पर लोग झूमते रहे।
कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस कपल का अवार्ड जसदीप-ऋचा, अजय एंड रचना जैन, बेस्ट ड्रेस (मेल) अंकुर सिंह, प्रवीण राजगढ़िया, बेस्ट ड्रेस (फीमेल) निशि जायसवाल एवं सुषमा साबू को मिला।
मंच का संचालन पीडीजी अजॉय छाबड़ा ने शब्दों को बहुत ही खूबसूरती से पिरोकर किया। गीतों के अंतराल में मंच से कलाकारों द्वारा हंसी के गोलगप्पे परोसे गए, जिससे दर्शक लोटपोट होते रहे। बच्चों और महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें सभी ने डांस, कपल डांस, होली गीत, सरप्राइज गेम का आनंद लिया। रोटेरियन्स और महिलाएं लाइव बैंड पर होली गीतों पर जमकर थिरकीं। बच्चों ने भी खूब मस्ती की। सभी ने फूलों की होली का भी भरपुर आनन्द उठाया।
कार्यक्रम में राजीव मोदी, हितेश भगत, संजय कश्यप, विनोद सरावगी, डॉक्टर अनिल पांडेय, अजय जैन, सुमित अग्रवाल, राजेशनाथ शाहदेव, अजय साबू, श्रेष्ठ साबू, अजयदीप वाधवा, ललित त्रिपाठी, आदित्य मल्होत्रा, प्रो अनंत कुमार, पूनम छाबड़ा, रश्मि अग्रवाल, संदीप मुंजाल, विनय ढांढनिया, आकांक्षा भगत, सुधा ढांढनिया, डाक्टर अनंत सिंहा, हरमिंदर सिंह, अमित अग्रवाल, कान्ता मोदी, शालिनी सिंघानिया, निशि जायसवाल, प्रियंका त्रिपाठी, पवन जायसवाल, रमेश धरनिधरका, शशि धरनिधरका, एन के मखीजा, चरंजीत सिंह वासु, गिरीश अग्रवाल, विवेक सिंघानिया, जशदीप सिंह, रजत बहल, सुमन साबु, शिखा अग्रवाल, प्रकाश सरावगी, आस्था बहल, अपराजिता, श्वेता अग्रवाल, मीनाक्षी सिंह, के पी साहू, रितिका, विनीता सिन्हा आदि उपस्थित थे।
