झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. 15 जिलों के 43 विधानसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 29.31 प्रतिशत वोटिंग पूरी हो गई है. 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
पूर्व सीएम चंपाई सोरेन समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है. पहले फेज के मतदान के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में है. 43 विधानसभा सीटोंपर कुल 683 कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर है. 43 में 29 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है जहां सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किया गया है.