Vi ने 23 नए शहरों में शुरू की 5G सेवा, तेज़ी से बढ़ रहा नेटवर्क विस्तार

कारोबार झारखंड रांची
Share Now

रांची: भारत की अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Vi (वोडाफोन आइडिया) ने आज अपने 5G नेटवर्क के अगले चरण की घोषणा की है। इस चरण में देश के 23 नए शहरों में 5G सेवाएं शुरू की जा रही हैं।

इन शहरों में शामिल हैं: अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मल्लापुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विशाखापत्तनम।

इन शहरों में 5G-सक्षम डिवाइस उपयोग करने वाले उपभोक्ता जैसे ही सेवा लाइव होगी, Vi की 5G सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत Vi ₹299 से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध करा रहा है।

Vi ने इससे पहले मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में अपनी 5G सेवाएं शुरू की थीं। यह विस्तार Vi के उन 17 प्राथमिक सर्कलों का हिस्सा है जहां कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम हासिल किया है। अब तक जिन क्षेत्रों में 5G सेवा शुरू हुई है, वहां 70% से अधिक योग्य उपभोक्ताओं ने इसका अनुभव लिया है।

Vi ने अपने नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए AI-पावर्ड सेल्फ-ऑर्गनाइजिंग नेटवर्क (SON) का इस्तेमाल शुरू किया है और Nokia, Ericsson और Samsung जैसी वैश्विक तकनीकी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।

Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने कहा, “हमारा 5G रोलआउट चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, हम अपने 4G नेटवर्क को भी मजबूत कर रहे हैं ताकि उपयोगकर्ताओं को बिना किसी रुकावट के बेहतर डिजिटल अनुभव मिल सके।”

कंपनी ने बताया कि उसने पिछले छह महीनों में 1 लाख नए टावर लगाए हैं और अप्रैल 2024 से अब तक लगभग 65,000 साइट्स पर 900 MHz बैंड में 4G सेवा तैनात की है, जिससे इनडोर कनेक्टिविटी और कवरेज में काफी सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *