भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान पर राजनीतिक गलियारे में तहलका मच गया है. जिसमें वो आदिवासी और मुस्लिम के खान-पान और शादी को लेकर बयान दिया था. निशिकांत दुबे ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि आदिवासी सुअ खाते है मुस्लिम धर्म के आधार पर उनको हेट करते हैं तो सुअर खाने वाला गैर सुअर खाने वाले से दोस्ती कर रहा है जिससे वह नफरत करता है उससे शादी कर रहा है तो यह जो समस्या है उस कारण से जगह-जगह जमाई टोला बस गया है.
निशिकांत दुबे के इस ट्वीट पर पौड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने ट्वीट कर लिखा है भाजपा के इस सांसद का आदिवासियों के प्रति ऐसी तुच्छ सोंच एवं उनके जीवनयापन व संस्कृति पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग निंदनीय है. जातीय भेदभाव से ग्रसित यह इंसान आदिवासी-मूलवासी समाज के खान-पान पर एवं उनकी संस्कृति पर ओछी टिप्पणी करकेसमाज में आदिवासियों को सरेआम बेआबरू करने का.