रेप और यौन शोषण के मामले में देश के साथ झारखंड में भी बढ़ोतरी हुई है. ताजा मामला झारखंड के रांची की है जहां कि 13 वर्षीय नाबालिग के सात ट्रक ड्राइवर ने लखनऊ में फेंक दिया. जहां से पुलिस ने उसे बरामद किया है.लड़की ने पुलिस को अपने साथ हुई दरिंदगी को बताया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि नाबालिग द्वारा दिए गए बयान में कई कड़ियां मिसिंग है जांच की जा रही है मामला रेप, मानव तस्करी जैसी धारावों के अलावा पॉक्सो के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता 13 अगस्त को स्कूल से घर नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुम होने की शिकायत दर्ज कराई.
तमार पुलिस ने बच्ची के हवाले से बताया कि 16 अगस्त को रोशन कुमार नामक युवक पीड़िता को बुंडू बस स्टैंड ले गया. इसके बाद दूसरा युवक उसे पटना ले गया और एक ट्रक में छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने उसके साथ रेप कर उसे लखनऊ में फेंक दिया. 20 अगस्त को नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया.