
खिजुरिया टोली स्थित डीआईजी मैदान में झिगा मुण्डा मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में आदिवासी सामाजिक अगुआ, वार्ड 4 के पार्षद प्रत्याशी अमित मुंडा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस अवसर पर अमित मुण्डा ने फुटबॉल टुर्नामेंट आयोजनकर्ता अर्जुन मुंडा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की खेल के मैदान में ना कोई दोस्त होता है ना कोई दुश्मन.
खिलाड़ी खेल के प्रति आपसी भाई चारा बनाकर खेल को खेल की तरह खेले। फुटबॉल एक जूटता साहस का बोध कराता है और हारी हुई बाजी को कैसे जीता जाता है यह फुटबॉल का खेल हमें सिखाता है।