गढ़वा के मझिआंव के रपुरा गांव में बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया. आरोपी युवक ने 22 वर्षीय मनीष पांडेय की हत्या कर दी. युवक का शव देर रात देवी मंदिर समीप झाड़ी में मिला. पुलिस ने हत्या के तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों पलामू जिला के रेहला थाना क्षेत्र स्थित डंडिला गांव निवासी संतोष शुक्ला, मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा निवासी ओमकार पांडेय और बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुंबा निवासी सौरभ पांडेय है. तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मझिआंव के रपुरा गांव निवासी उपेंद्र पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय की बहन से आरोपी छेड़खानी कर रहे थे जिसका विरोध मनीष ने किया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था इससे नाराज युवक ने मनीष की हत्या कर दी. मृतक की बहन के आवेदन पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.और तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.