गिरिडीह में एक घर से प्रतिबंधित मांस मिलने से पूरा इलाके में तनाव का माहौल है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर तोड़ फोड़ की. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र का है.
वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची सदर एसडीपीओ जितवाहन उरांव समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तनाव को नियंत्रण किया. इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बल को तैनात किया ताकि दंगा नहीं भड़के.
मामलो को लेकर पुलिस का कहना है कि जिसपर आरोप है वह पूरा परिवार फरार है हालांकि मामले को नियंत्रण रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.