नव वर्ष के अवसर पर एकता युवा संगठन के आपसी सहयोग से आयोजित मिलन समारोह रांची के मिसिर गोंदा स्थित नीचे बस्ती में आयोजित किया गया.
इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, एकता युवा संगठन के मुख्य संरक्षक सोनू खलखो उपस्थित हुए.
इस अवसर पर सोनू खलखो ने एकता युवा संगठन के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की खूब प्रशंसा की. उन्होंने आगे कह की युवा एकता संगठन समाज में किसी भी भेद भाव को परे रख कर जरूरतमंद लोगों के बीच मानव सेवा के तहत पिछले कुछ वर्षों से काम करता आ रहा है. लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है झारखंड आदिवासी राज्य के लिए देश व विदेशों में जाना जाता है लेकिन आज इस आजाद भारत में हम आदिवासियों की स्थिति क्या है यह किसी से छुपी हुई नहीं है. किंतु धीरे धीरे युवा पढ़ लिख रहे हैं जागरूक हों रहे है और समाज को जागरूक करने का भी काम कर रहे
24 वर्ष में आदिवासियों के लिए नहीं बना कोई विशेष कानून

हैं.झारखंड अलग राज्य के 24 वर्ष बाद भी झारखंड के आदिवासी मूलवासीयों को उनका पहचान नहीं मिलना इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता. जिसका नतीजा यह है कि आज भी इस राज्य के लोग युवा अपने हक अधिकार, जल जंगल जमीन, भाषा, संस्कृति और पहचान रोजगार, नौकरी के लिए संघर्ष करता हुआ है दिखाई देता है. मुझे आशा है कि आने वाले समय में एकता युवा संगठन सामाज हित के लिए और भी बेहतर कार्य करेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, विकास तिर्की, बीरबल लोहरा, बीरू उरांव, गणेश लोहरा, शिवा लोहरा, विशाल उरांव, रजनी उरांव, मुकेश पाहन इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हुए.