रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और सांसद शिव को सूरन की बहू सीता स्वयं के भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स लिखा है कि झारखंड आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले, झामुमो के वरिष्ठ नेता स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जी को झामुमो और उनके परिवार के द्वारा लगातार तिरस्कृत किया जा रहा था।
एक संघर्षशील आदिवासी महिला नेत्री के विरुद्ध उनके परिवार एवं पार्टी के द्वारा ही साजिश रचना अत्यंत निंदनीय है।
उपेक्षा एवं अपमान सहने के बावजूद जनसेवा के लिए समर्पित रहने वाली जामा विधायक सीता सोरेन जी का भाजपा परिवार में स्वागत एवं अभिनंदन है।
मुझे विश्वास है कि भाजपा के जनसेवा के संकल्प एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप समर्पण भाव एवं तन्मयता के साथ कार्य करेंगी।
